उतर भारत की सबसे कठिनतम यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा इस वर्ष 10 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। 23 जुलाई को श्...
उतर भारत की सबसे कठिनतम यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा इस वर्ष 10 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। 23 जुलाई को श्रद्धालुओं का आखिरी जत्था प्रशासन की ओर से रवाना किया जाएगा। यात्रा को 5 सेक्टरों में बांटा जाएगा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्र्स्ट की अध्यक्षा तोरुल एस रवीश ने यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निरमंड उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष आपदा से यात्रा रूट के जो रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनका मरम्मत कार्य चल रहा है। यात्रियों के ठहराव के सभी स्थानों पर उचित आधारभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने संबंधित विभागों को मामले पर तेजी से कार्य करने और आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य एवं मिल्कफेड के चेयरमेैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने भी इस दौरान प्रशासन से विभिन्न मामलों में विस्तार से चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने यात्रा के सफल आयोजन की कामना की और श्रद्धालुओं से यात्रा को सफल बनाने के लिए सहयोग का भी आह्वान किया।
इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी यात्रियों को पंजीकरण के द्वारा ही यात्रा पर रवाना किया जाएगा। यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीमें तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रा पंजीकरण शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 250 रुपए का पंजीकरण शुल्क यात्रियों से लिया जाएगा। पंजीकरण ऑनलाइन होगा और इस संबंध में पंजीकरण पोर्टल को कुछ दिनों में चालू किया जाएगा। यात्रा के दौरान पर्वतारोहण संस्थान का दल भी तैनात रहेगा। इसके अलावा रेस्क्यू दल भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। सिंघगाड, थाचडू, कुनशा, भीम डवारी,और पार्वती बाग में प्रशासन द्वारा बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे। इसमें सैक्टर मजिस्ट्रेटों और उनके साथ पुलिस अधिकारी, अटल बिहारी वाजपाई पर्वतारोही संस्थान मनाली की टीम, एस डी आर एफ की यूनिट तथा मेडिकल टीमों की नियुक्ति की जाएगी।
Kullu Administration Gears Up for Shrikhand Mahadev Yatra 2025, Set for July 10-23
Nirmand, June 3, 2025: The revered Shrikhand Mahadev Yatra, one of North India’s most challenging pilgrimages, is scheduled to take place from July 10 to July 23, 2025, with the final group of devotees departing under administrative supervision on July 23. Kullu Deputy Commissioner and Shrikhand Mahadev Yatra Trust Chairperson, Torul S. Raveesh, announced comprehensive preparations during a high-level meeting, ensuring a safe and seamless experience for pilgrims.
In a virtual address to Nirmand sub-division officials, DC Raveesh issued detailed directives for inter-departmental coordination. The pilgrimage route, divided into five sectors, will see enhanced safety measures and upgraded infrastructure. Following last year’s disaster-related damage, repair work is underway, with essential amenities being prioritized at all stopover points.
DC Raveesh emphasized the need for robust coordination among departments, including Public Works, Water Resources, Forest, and Health, to ensure a hassle-free journey. She engaged with trust members, local traders from Chayal and Juagi panchayats, and other stakeholders to refine arrangements for the sacred trek.
Buddhi Singh Thakur, Milkfed Chairman and a founding trust member, offered valuable inputs, urging devotees to contribute to the yatra’s success and expressing optimism for a triumphant event. Trust Vice-President and SDM Nirmand, Manmohan Singh, outlined the operational framework, noting that online registration will open soon, with the registration fee unchanged at ₹250. Mandatory health screenings will be conducted, supported by medical teams stationed along the route. For added safety, a mountaineering team from the Atal Bihari Vajpayee Institute of Mountaineering, Manali, and rescue units will be deployed at key locations.
Base camps at Singhgad, Thachdu, Kunsha, Bhim Dwarai, and Parvati Bag will be equipped with sector magistrates, police, medical teams, revenue officials, and rescue units. The administration is committed to providing robust facilities to ensure pilgrim comfort and safety.
The meeting saw participation from DSP Ani Chandrashekhar Kaith, Nirmand Tehsildar Rajat Sharma, trust member Govind Prasad Sharma, PWD Executive Engineer Manoj Kumar, Jal Shakti Executive Engineer Kishore Kumar, Block Medical Officer Nirmand Sanjay Anand, Naib Tehsildar Uma Dutt, BDO Naresh Kumar, local panchayat representatives, and other officials, all united to make the 2025 Shrikhand Mahadev Yatra a resounding success.
No comments