डी० पी० रावत। आनी, 5 जून। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी में स्थित एस डी ए मिशन स्कूल आनी में विश्व पर्यावरण दिवस ...
डी० पी० रावत।
आनी, 5 जून।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी में स्थित एस डी ए मिशन स्कूल आनी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदि शक्ति फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा करवाई गई नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें करीब 90 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर उनकी प्रतिभा को सराहा गया।
इस प्रेरणादायक अवसर पर आदि शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महासचिव एल. आर. अग्रवाल, एवं SDA मिशन स्कूल हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर निमंत कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया।
यह आयोजन बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच देने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
No comments