Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू में कहर बनकर टूटा बादल: सैंज, मनाली, बंजार में फ्लैश फ्लड, मकान-वाहन बहे, तीन लापता ।

  कुल्लू में कहर बनकर टूटा बादल: सैंज, मनाली, बंजार में फ्लैश फ्लड, मकान-वाहन बहे, तीन लापता जिला प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF...

 


कुल्लू में कहर बनकर टूटा बादल: सैंज, मनाली, बंजार में फ्लैश फ्लड, मकान-वाहन बहे, तीन लापता

जिला प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF टीम भी मौके पर तैनात


कुल्लू  25 जून

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार सुबह कुदरत ने कहर बरपा दिया। जिले के सैंज, गड़सा, मनाली और बंजार क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाओं से तबाही मच गई। इन घटनाओं में कई मकानों को नुकसान हुआ है, सड़कें टूट गईं, वाहन बह गए और तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।


तीन जगहों पर फटा बादल, कई नालों में उफान

अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने बताया कि जीवा नाला (सैंज), शिल्लागढ़ (गढ़सा) और स्रो गैलरी (मनाली) में बादल फटने की पुष्टि हुई है। सैंज घाटी में मझान नाले में बादल फटा, जिससे अचानक बाढ़ आ गई। वहीं गड़सा घाटी में हुरला, पचा और मनिहार नालों में भारी जलप्रवाह दर्ज किया गया, जिससे शिल्लागढ़ क्षेत्र में नुकसान की खबरें हैं।


बंजार में पुल और वाहन बहे, स्कूल में घुसा मलबा

बंजार के होरनगढ़ क्षेत्र में फ्लैश फ्लड ने एक छोटा पुल और वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। चेहणी पटवार सर्कल में एक गोशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। प्राथमिक स्कूल (GPS होरनगढ़) में भी पानी और मलबा घुस गया, जिससे भवन को नुकसान पहुंचा है।


सैंज घाटी में 4 मकान क्षतिग्रस्त, तीन लोग बहे

सबसे ज्यादा नुकसान सैंज घाटी के रैला बिहाल क्षेत्र में हुआ है, जहां बादल फटने से 4 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों के बहने की सूचना है, जो बाढ़ के समय अपना सामान निकाल रहे थे। उनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं।


सड़कें टूटीं, दुकानें बहीं, प्रशासन अलर्ट पर

सैंज बाजार रोड, सियूंड मार्ग समेत कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक जीप और एक अस्थायी दुकान भी बह गई है। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। NDRF की टीम पहले से जिले में तैनात है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में है।


प्रशासन की अपील – अफवाहों से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें

अश्वनी कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

No comments