Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीर्थन घाटी में विश्व धरोहर उत्सव-2025 का भव्य आगाज गुशैनी से देहुरी तक मिनी मैराथन, योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

कुल्लू जिले की प्रसिद्ध तीर्थन घाटी में विश्व धरोहर उत्सव-2025 का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) में 21 जून से...



कुल्लू जिले की प्रसिद्ध तीर्थन घाटी में विश्व धरोहर उत्सव-2025 का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) में 21 जून से 25 जून तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत मिनी मैराथन और योगाभ्यास कार्यक्रम से हुई।

गुशैनी से देहुरी तक आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में स्थानीय स्कूलों के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 150 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एपीएमसी चेयरमैन राम सिंह मियां ने हरी झंडी दिखाकर किया।



हर वर्ष मनाया जाता है यह उत्सव

बता दें कि GHNP को वर्ष 2014 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। तब से हर वर्ष यह उत्सव पार्क प्रबंधन की ओर से आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय, बच्चों, महिलाओं व पर्यटकों को जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।


प्रतियोगिता में इन विजेताओं ने मारी बाज़ी

मैराथन में विभिन्न वर्गों में इन प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया:

छात्र वर्ग: योग राज (GSSS बठाहड़)

छात्रा वर्ग: गुंजन ठाकुर (GSSS गुशैनी)

ओपन वर्ग: मोहित ठाकुर

महिला वर्ग: केसरी देवी (जमलू शिल्ली स्वयं सहायता समूह)

वहीं तारा देवी और पुनमा देवी (जाग्रति स्वयं सहायता समूह, रिखली) क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को मुख्य अतिथि राम सिंह मियां द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पांच दिन तक होंगे विविध आयोजन

GHNP के DFO सचिन शर्मा ने बताया कि उत्सव के दौरान बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक, साइंस फेयर, टग ऑफ वॉर (GHNP प्रीमियर लीग), हेल्थ चेकअप कैंप, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक और शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


इन सभी आयोजनों का मकसद युवाओं और आमजन में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इस अमूल्य धरोहर का लाभ मिल सके।


कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य

इस अवसर पर DFO सचिन शर्मा, DSP बंजार शेर सिंह, तहसीलदार नीरज शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम, ASI चमन सिंह, कांग्रेस नेता टीसी महंत, दलीप विष्ट, हरी सिंह, स्वर्ण सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments