Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

2026 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत का दावा किया नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती ने

  * पारो शैवलिनी की रिपोर्ट  आसनसोल विधान सभा चुनाव में सभी नौ सीट पर तृणमूल कांग्रेस की जीत का दावा किया है एक नम्बर ब्लाक के जिला अध्यक्ष ...

 * पारो शैवलिनी की रिपोर्ट 

आसनसोल विधान सभा चुनाव में सभी नौ सीट पर तृणमूल कांग्रेस की जीत का दावा किया है एक नम्बर ब्लाक के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चक्रवर्ती ने। स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित संगठन के कर्मी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कही। उन्होंने कहा, हमारी सीएम ममता बनर्जी सचमुच में ममतामयी मूर्ति है।उनके बोल्ड ईमेज और साफगोई से बात करने के तेवर की वजह से ही उन्हें महागठबंधन का नेता बनाया गया। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने आगे कहा,ममता पूरे बंगाल की दीदी है। उन्होंने कहा,जिस स्टेट में ममता बनर्जी जैसी लीडर हो उस स्टेट में जोड़ा फूल कभी मुरझा नहीं सकता।मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के साथ चेयरमैन हरेराम सिंह,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,उपमेयर अभिजीत घटक,एमएमआईसी गुरूदास चट्टर्जी,टीएमसीपी जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी के अलावा भारी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments