डी० पी० रावत। ऑनलाइन डैस्क। हिमाचल प्रदेश ग्राम रोज़गार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने ABD News Web TV (सोशल मीडिया न्यूज़ प्लेटफॉर्म ) फेसबु...
डी० पी० रावत।
ऑनलाइन डैस्क।
हिमाचल प्रदेश ग्राम रोज़गार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने ABD News Web TV (सोशल मीडिया न्यूज़ प्लेटफॉर्म ) फेसबुक पेज के सजीव चर्चा कार्यक्रम में प्रदेश में ग्राम रोज़गार सेवकों के तीन से पांच माह से लम्बित वेतन भुगतान करने की हिमाचल प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुनीष कुमार सहित समस्त ज़िला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों भाग लिया।प्रदेशाध्यक्ष मुनीष कुमार ने लाइव स्ट्रीमिंग में बताया कि प्रदेश में कार्यरत ग्राम रोज़गार सेवकों को पिछले तीन से पांच माह से वेतन नहीं मिला है।
अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ऊना जिले में पिछले 6 माह से, जबकि जिला कांगड़ा के तहत ब्लॉक सुलह, ब्लॉक फतेहपुर की चार माह से लंबित है।
उन्होंने बताया कि मंहगाई के इस दौर में बिना वेतन के गुजर बसर करना काफी मुश्किल हो रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि ग्राम रोज़गार सेवक जो कि फिक्स अमाउंट ₹ 6,800 ले रहे हैं, उनकी दिहाड़ी एक मनरेगा मजदूर से भी कम मिल रही है। गौर रहे कि मनरेगा मजदूर ₹320 दैनिक ले रहे है जबकि जो ग्राम रोज़गार सेवकों को मात्र 226 रु दैनिक दिहाड़ी में गुज़ारा करना पड़ रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और ग्रामीण विकास विभाग से गुहार लगाई है कि उन्हें शीघ्र अति शीघ्र लम्बित वेतन का भुगतान किया जाए और इस समस्या का स्थायी हल करने के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग को प्रमुखता से पूरा करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर समस्त ग्राम रोज़गार सेवकों को जल्द से जल्द समायोजित करने की मांग रखी है । साथ ही साथ उन्होंने वित्तीय लाभ जैसे महंगाई भत्ता, इन्क्रीमेंट इत्यादि देने की गुहार लगाई।
इस सजीव प्रसारण में राज्य कार्यकारिणी के महासचिव शशि कांत,कुल्लू से संगठन मंत्री उषा,संगठन महामंत्री पवन,जिला कांगड़ा जिला अध्यक्ष जसविंदर अंगारिया,जिला अध्यक्ष कुल्लू बालकृष्ण,संगठन मंत्री टेक चंद, सुबोध,वेद कल्याण, पूर्व अध्यक्ष भीमदेव,जिला कांगड़ा से प्रवीण राणा,सर्वोच्च कमेटी के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष साहिब सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष शिमला मोहिन्दर नामटा समेत कई ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
No comments