" विद्यासागर के अंचल अधिकारी चोनाराम हेम्ब्रम ने कहा,होगी कार्रवाई (झारखंड से अनिल शर्मा की रिपोर्ट) झारखंड के जामताडा जिला अन्तर्गत व...
" विद्यासागर के अंचल अधिकारी चोनाराम हेम्ब्रम ने कहा,होगी कार्रवाई
(झारखंड से अनिल शर्मा की रिपोर्ट)
झारखंड के जामताडा जिला अन्तर्गत विद्यासागर रेलवे स्टेशन जो पूर्व में करमाटाड के नाम से जाना जाता था,इसके बाहर मुख्य रेलवे गेट पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। करमाटाड एक प्रखंड है। जब भी कोई ट्रेन आती या जाती है स्टेशन के बाहर ऑटो तथा अन्य कई निजी वाहनों की भीड़ से यहाँ हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है। इसकी वजह से हमेशा लोगों को आपस में भिड़ते हुये देखा गया है। बरसात के दिनों में मुसीबत बद से बदतर हो जाती है। लोकल लोगों का कहना है कि यहाँ पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।खासकर,महिलाओं बच्चों और बुढ़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीँ,विद्यासागर के अंचल अधिकारी चोनाराम हेम्ब्रम ने कहा,इसके पहले भी वाहन चालकों को कई दफे वार्निग दी जा चुकी है।अब सीधे कार्रवाई की जाएगी।
No comments