Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

PMSBY बना सहारा: ग्रामीण बैंक दलाश ने मृतक की पत्नी को दिया दो लाख रुपये का मुआवजा।

 दलाश ( आनी) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) ने एक बार फिर जरूरतमंद परिवार को संबल दिया है। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा दलाश ने...




 दलाश ( आनी)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) ने एक बार फिर जरूरतमंद परिवार को संबल दिया है। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा दलाश ने अमरबाग (डाकघर कंडागई), जिला कुल्लू निवासी दिवंगत सुरेश कुमार की पत्नी सुजाता देवी को दो लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की है।


जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार (पुत्र  श्याम दास) की दिनांक 08 जनवरी 2025 को आकस्मिक रूप से गिरने से सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। सुरेश कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा करवाया हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुजाता को नामित किया था।


बैंक की ओर से बीमा कंपनी से औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मुआवजा राशि सीधे सुजाता देवी के बचत खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।


शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है। बेहद कम प्रीमियम (सिर्फ ₹20 सालाना) में 2 लाख रुपये का आकस्मिक बीमा कवर इस योजना के माध्यम से मिलता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस योजना से जुड़ें और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।


क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)?


लाभ : दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर ₹2 लाख का कवर


प्रीमियम : मात्र ₹20 प्रतिवर्ष


पात्रता : 18 से 70 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक


पंजीकरण : बैंक/डाकघर की शाखा में बचत खाता जरूरी, आधार से लिंक अनिवार्य


क्लेम प्रक्रिया : मृत्यु/दुर्घटना के बाद नामांकित व्यक्ति को मुआवजा राशि दी जाती है


सुजाता बनीं सशक्त उदाहरण


सुरेश कुमार के असामयिक निधन के बाद PMSBY के तहत मिले मुआवजे ने न केवल परिवार को आर्थिक राहत दी, बल्कि इस योजना की उपयोगिता को भी साबित किया है।

यह मामला क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा है कि वे भी इस योजना से जुड़ें और जीवन की अनिश्चितताओं के लिए आर्थिक सुरक्षा हासिल करें।



 बैंक की अपील “यह योजना कम लागत में अधिक सुरक्षा देती है। हम चाहते हैं कि हर पात्र व्यक्ति इससे लाभ उठाए।”

— भूपेंद्र सिंह, शाखा प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, दलाश शाखा


No comments