बस पास काउंटर की स्थापना को लेकर सोमवार को रामपुर बस स्टैंड पर एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) रामपुर इकाई ने जोरदार धरना-प्रदर्शन क...
बस पास काउंटर की स्थापना को लेकर सोमवार को रामपुर बस स्टैंड पर एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) रामपुर इकाई ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द कॉलेज परिसर में बस पास सुविधा शुरू करने की मांग दोहराई।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एसएफआई नेता राहुल विद्यार्थी ने कहा कि छात्र लंबे समय से महाविद्यालय में बस पास काउंटर की मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों को बस पास बनवाने के लिए कक्षाएं छोड़कर 4-5 घंटे लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इकाई सचिव पूजा ने बताया कि एसएफआई द्वारा किए गए इस विरोध के बाद आरएम रामपुर ने छात्रों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि 25 जुलाई तक कॉलेज में बस पास काउंटर शुरू कर दिया जाएगा।
हालांकि, पूजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तय समयसीमा तक मांग पूरी नहीं होती है, तो 25 जुलाई के बाद एसएफआई आम छात्रों को लामबंद कर बस स्टैंड पर उग्र आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एचआरटीसी प्रशासन और सरकार की होगी।
एसएफआई ने साफ कहा है कि अगर छात्रों की मूलभूत समस्याओं की अनदेखी की जाती रही, तो संगठन शांत नहीं बैठेगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
No comments