हिमाचल प्रदेश के चार जिलों—शिमला, कुल्लू, चम्बा और सिरमौर—के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को हड़कंप मच गया। ध...
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों—शिमला, कुल्लू, चम्बा और सिरमौर—के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को हड़कंप मच गया। धमकी भरे ई-मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। सभी संबंधित कोर्ट परिसरों को तुरंत खाली करवाया गया और इलाके को सील कर दिया गया।
धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू कोर्ट परिसर, सिरमौर जिले के नाहन कोर्ट, चम्बा के चम्बा और तीसा कोर्ट परिसर तथा शिमला के चक्कर स्थित कोर्ट और रामपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सभी धमकियां एक ही ई-मेल से भेजी गई हैं, जिससे पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल फोर्स तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। तलाशी अभियान जारी है और अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके पूरे कोर्ट परिसरों की बारीकी से जांच की जा रही है।
साइबर सेल कर रही जांच, पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पुलिस और साइबर सेल की टीमें अब ई-मेल की लोकेशन, आईपी एड्रेस और सर्वर के आधार पर भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। गौरतलब है कि पहले भी हिमाचल के कई जिलों में इसी तरह की फर्जी धमकियां दी जा चुकी हैं, जिनमें अब तक कोई वास्तविकता नहीं पाई गई। मगर इस बार प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है।
कोर्ट परिसरों में एंट्री पर रोक, आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील
सुरक्षा के लिहाज से सभी कोर्ट परिसरों को आम जनता के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।
No comments