डी.पी. रावत 25 जुलाई निरमण्ड निरमण्ड खण्ड की लोट पंचायत के शेगनी गांव से ताल्लुक रखने वाले रोहित ठाकुर ने मिस्टर एंड मिस नॉर्थन 2025 के ग्...
डी.पी. रावत
25 जुलाई निरमण्ड
निरमण्ड खण्ड की लोट पंचायत के शेगनी गांव से ताल्लुक रखने वाले रोहित ठाकुर ने मिस्टर एंड मिस नॉर्थन 2025 के ग्रैंड फिनाले में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। 22 जुलाई को शिमला में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में रोहित ने टॉप-9 में जगह बनाने के साथ-साथ ‘मिस्टर फिटनेस आइकन’ और ‘बेस्ट इन स्पीच’ जैसे दो प्रतिष्ठित सब-टाइटल अपने नाम किए।
इस अवसर पर मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। रोहित ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल से आए प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से जूरी का दिल जीत लिया।
रोहित ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आयोजक समिति को देते हुए मुख्य प्रबंध निदेशक मिस्टर अमित भाटिया का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के युवाओं को मंच देने का जो कार्य मिस्टर भाटिया ने किया है, वह सराहनीय है। इससे मॉडलिंग, एक्टिंग और डांसिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने की राह प्रशस्त होती है।”
रोहित ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इससे न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि जिंदगी को एक नया नजरिया भी मिलता है। उन्होंने आकांक्षा शर्मा, रोहिनी डोगरा और रामपुर की जनता का भी उनके प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
अपने संदेश में रोहित ने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी कार्यक्षमता सकारात्मक दिशा में लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “हर युवा में कोई न कोई खास प्रतिभा होती है, बस उसे पहचानने और तराशने की जरूरत है।”
रोहित ठाकुर का यह सफर न केवल कुल्लू जिला बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है। मिस्टर एंड मिस नॉर्थन के पहले ही प्रयास में दो खिताब जीतने वाले रोहित ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
No comments