Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजस्व कार्य ठप, जनता परेशान: एक सप्ताह से खाली है केलांग में तहसीलदार का पद

  पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार को घेरा, बोले- लाहुल-स्पीति में ठप पड़ा विकास केलांग (लाहुल-स्पीति)। ज़िला मुख्यालय केलांग में पिछले एक सप...

 


पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार को घेरा, बोले- लाहुल-स्पीति में ठप पड़ा विकास


केलांग (लाहुल-स्पीति)।

ज़िला मुख्यालय केलांग में पिछले एक सप्ताह से तहसीलदार का पद खाली पड़ा है, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व से जुड़े सारे जरूरी काम ठप हो गए हैं। एसटी, एससी, बोनाफाइड, चरित्र प्रमाण पत्र से लेकर भूमि दस्तावेज़ों तक की फाइलें लंबित हैं। बैंक ऋण और होम स्टे पंजीकरण की प्रक्रिया भी रुक गई है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


दरअसल, केलांग में तैनात तहसीलदार का हाल ही में मंडी तबादला हो गया था। सरकार ने नए अधिकारी की तैनाती के आदेश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला है।


तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही है जनता’


स्थानीय निवासी रोज़ाना किसी न किसी प्रमाण पत्र या ज़मीन संबंधी कार्य के लिए तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। सरकारी कामकाज की यह रफ्तार अब जनता के सब्र का इम्तिहान ले रही है।


रवि ठाकुर का हमला: "ये सरकार की लापरवाही है"


पूर्व विधायक और भाजपा नेता रवि ठाकुर ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति जैसे सीमांत और संवेदनशील ज़िले में तहसीलदार जैसा महत्वपूर्ण पद एक सप्ताह तक खाली रहना सरकार की उपेक्षा को दर्शाता है।

"छात्रों, परीक्षार्थियों, किसानों और आम नागरिकों को प्रमाण पत्रों के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, होम स्टे योजना अधर में लटक गई है, जिससे पर्यटन सीज़न में स्थानीय लोगों को आर्थिक झटका लगा है," उन्होंने कहा।


लोगों की मांग: तुरंत कार्यभार संभालें नए तहसीलदार


स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि नए तहसीलदार को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करवाया जाए, ताकि जनहित के लंबित कार्यों को तेजी से निपटाया जा सके।


No comments