Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

"एस्पिरेशनल ब्लॉक रैंकिंग में निरमंड को ब्रोंज मेडल, ढालपुर में सप्ताहभर चलेंगे सम्मान और जागरूकता कार्यक्रम

  केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला का निरमंड ब्लॉक प्रदेश के अग्रणी ब्लॉकों में शामिल हो गया है। उल्लेखनीय ...

 


केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला का निरमंड ब्लॉक प्रदेश के अग्रणी ब्लॉकों में शामिल हो गया है। उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर इस ब्लॉक को ब्रोंज रैंक प्रदान की गई है। इस अवसर पर उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने आज एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और इस सफलता पर संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।



उपायुक्त ने बताया कि निरमंड ब्लॉक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण, आधारभूत संरचना और आजीविका जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर बेहतरी दिखाई है, जिसकी बदौलत इसे प्रदेश में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है।


संपूर्णता अभियान’ का आयोजन ढालपुर में


उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस उपलब्धि को जनभागीदारी में बदलते हुए ढालपुर मैदान में आगामी सप्ताह भर ‘जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत एस्पिरेशनल ब्लॉक मिशन में योगदान दे रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


आकांक्षा हॉट’ के तहत 21 विभागों की प्रदर्शनी


अभियान के तहत ‘आकांक्षा हॉट’ कार्यक्रम में लगभग 21 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, विभिन्न स्वयं सहायता समूह (SHGs) द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील की है।


बैठक का संचालन सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर ने किया। बैठक में जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और योजना की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।





No comments