Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सड़क किनारे घायल पड़ी गाय, एक हफ्ते से तड़प रही है जिंदगी और मौत के बीच... साथी गाय भी बैठी है पास में, देख रही है उसकी पीड़ा!

  डी० पी० रावत। निथर,30 जुलाई। लुहरी से आगे नीथर रोड पर बेहरी के पास पिछले एक हफ्ते से एक गाय घायल हालत में पड़ी है। स्थानीय नागरिकों का कहन...

 




डी० पी० रावत।

निथर,30 जुलाई।

लुहरी से आगे नीथर रोड पर बेहरी के पास पिछले एक हफ्ते से एक गाय घायल हालत में पड़ी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले दो-तीन दिन तक उन्हें लगा शायद गाय थक कर बैठी है, लेकिन जब लगातार कई दिनों तक उसकी हालत बिगड़ती देखी गई, तो यह साफ हो गया कि गाय को किसी वाहन ने टक्कर मारी है।


गंभीर चिंता की बात यह है कि घायल गाय के पास उसकी साथी गाय भी पिछले कई दिनों से बैठी हुई है, जो न तो कहीं जा रही है, न ही चारा-पानी ले रही है। लोगों ने बताया कि वह गाय घायल साथी को छोड़ने को तैयार नहीं है और उसकी हालत भी अब धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है।


स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और पशुपालन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। एक जागरूक नागरिक ने भावुक अपील करते हुए कहा है,


> "अगर समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया, तो हमें दो जानें गंवानी पड़ सकती हैं। इस दुख की घड़ी में प्रशासन का हस्तक्षेप बहुत जरूरी है।"




यह दृश्य सिर्फ एक घायल जानवर का नहीं, बल्कि हमारी संवेदनहीनता का भी प्रमाण बनता जा रहा है। सेब सीजन में जब इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, तब भी किसी ने इस गाय की सुध नहीं ली — यह और भी चिंता की बात है।


स्थानीय लोगों की अपील:

प्रशासन, एनिमल वेलफेयर विभाग और स्थानीय पंचायत से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द एक मेडिकल टीम भेजकर घायल गाय का इलाज करवाया जाए और उसकी साथी गाय को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर संरक्षण दिया जाए।


> "संवेदना सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्म से दिखती है... दो जिंदगियों को बचाना अब भी संभव है।"





---


📞 अगर आप भी कुछ ऐसा देख रहे हैं, तो चुप मत रहें। प्रशासन तक खबर पहुंचाएं या हमें बताएं। एक छोटी सी कोशिश किसी की जान बचा सकती है।




No comments