Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डीसी तोरल एस रवीश ने दी सोशल मीडिया पर सूचना प्रचार तेज़ करने की हिदायत

  अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश कुल्लू। उपायुक्त तोरल एस. रवीश ने मंगलवार को जिला प्रशासन की सोशल मीडिया सम...

 


अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश


कुल्लू। उपायुक्त तोरल एस. रवीश ने मंगलवार को जिला प्रशासन की सोशल मीडिया समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं, आवश्यक आदेशों और प्रशासनिक कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग किया जाए।


उन्होंने कहा कि ‘डीसी कुल्लू’ फेसबुक पेज के अलावा अन्य विभागीय पेज जैसे डीपीआरओ, डीडीएम्ए आदि का भी सूचना प्रसार में प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाए, ताकि जिला प्रशासन की गतिविधियां हर वर्ग तक शीघ्रता से पहुंच सकें।


दशहरा उत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा


उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों से जुड़ी हर गतिविधि को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाए। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन की वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट किया जाए, ताकि लोग जरूरी जानकारियों से वंचित न रहें।


आपदा प्रभावित क्षेत्रों को मिलेगी प्राथमिकता


उन्होंने इस बार के दशहरा उत्सव में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों तथा 'हिम इरा' के माध्यम से तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष स्थान और सुविधा देने पर भी विचार करने के निर्देश दिए।


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद


इस बैठक में सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, तहसीलदार रिकवरी सुरभि नेगी, और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ब्रिजेंदर डोगरा मौजूद रहे।

No comments