Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट ने हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित की गोष्ठी।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :  * पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा क...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : 
* पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गई

* मानव तस्करी, साइबर क्राइम धोखा धड़ी एवं नशाखोरी आदि विषय रहे मुख्य केंद्र।

* लगभग 200 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया व अपने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) के दिशा निर्देशन में AHTU टीम द्वारा दिनांक 29/07/2025 को हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, कनखल में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी के अर्थ, उसके विभिन्न प्रकार इसके पीछे के कारणों तथा रोकथाम हेतु बनाए गए अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त पुलिस की भूमिका और जन सहयोग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया।

साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी और नशाखोरी जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति भी सजग किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा मानव तस्करी, साइबर अपराध, पुलिस सहायता आदि विषयों पर अनेक प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे-112 (आपातकालीन सेवा), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), उत्तराखंड पुलिस ऐप, महिला हेल्प डेस्क और बाल अधिकारी की जानकारी भी दी गई ताकि ज़रूरत के समय छात्र इनका लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ० अरविंद शर्मा जी ने विद्यालय में आयोजित की गई इस उपयोगी और जानकारीपूर्ण गोष्ठी हेतु टीम का आभार प्रकट किया।

No comments