Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लाहौल-स्पीति में शुरू हुआ प्रदेश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ महोत्सव

केलंग में शुरू हुआ राज्य का पहला ‘जीरो वेस्ट’ जनजातीय महोत्सव मुख्यमंत्री ने 36.42 करोड़ की लागत से पांच पुलों की रखी आधारशिला मुख्यमंत्री  ...

केलंग में शुरू हुआ राज्य का पहला ‘जीरो वेस्ट’ जनजातीय महोत्सव

मुख्यमंत्री ने 36.42 करोड़ की लागत से पांच पुलों की रखी आधारशिला



मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से लाहौल-स्पीति जिले के केलंग में जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ किया। 16 अगस्त तक चलने वाला यह महोत्सव प्रदेश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ थीम पर आधारित आयोजन है। सीएम ने कहा कि यह उत्सव पर्यावरण संरक्षण, विरासत और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।


सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते प्रदेश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और लाहौल-स्पीति भी इससे अछूता नहीं है। राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से आपदाओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठा रही है।


उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति महिला सशक्तिकरण में मॉडल जिला बन चुका है और यहां के पारंपरिक उत्पादों को ‘हिम-ईरा’ ब्रांड से जोड़ा जाएगा।


महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही सीएम सुक्खू ने उदयपुर उपमंडल में पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 36.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पांच पुलों की आधारशिला रखी। इनमें चौखंग नाले, चिनाब नदी, किशोरी नाले, तेलिंग नाले और मोरिंग नाले पर पुल शामिल हैं।


विधायक अनुराधा राणा ने सीएम का स्वागत किया और जिले की विकास आवश्यकताओं के साथ आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिमला से विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार और केलंग से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सहित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


No comments