डी० पी० रावत। ऑनलाइन डैस्क| 4 अगस्त 2025: सावन के पवित्र महीने में कुल्लू जिले के मशगांव से अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रव्यापी सदस्यता...
डी० पी० रावत।
ऑनलाइन डैस्क| 4 अगस्त 2025: सावन के पवित्र महीने में कुल्लू जिले के मशगांव से अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रव्यापी सदस्यता पर्व अभियान का शुभारंभ हुआ। पौधरोपण के साथ समाज को संगठित करने की इस मुहिम की शुरुआत जिला कुल्लू इकाई ने पूरे उत्साह के साथ की। कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की खास भागीदारी देखने को मिली।
इस अभियान का आयोजन जिला कोली समाज अध्यक्ष डी.आर. आनंद की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें गांव के करीब 70 लोगों ने भाग लेकर पौधे रोपे और समाज की स्थायी सदस्यता ग्रहण की। डी.आर. आनंद ने कहा, "यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है। अगर हम सब साथ चलें तो कोली समाज एक नई पहचान और दिशा प्राप्त कर सकता है।"
कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायक रही। पौधरोपण और सदस्यता के साथ-साथ सभी ने समाज को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर चंद शलाठ ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 31 अगस्त तक देशभर में यह सदस्यता पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हिमाचल के छह जिलों में समाज की कार्यकारिणी गठित हो चुकी है और अब हर ब्लॉक, पंचायत और गांव तक समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। कुल्लू से इस अभियान का सफल आगाज हुआ है।"
कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 लोगों ने अखिल भारतीय कोली समाज की स्थायी सदस्यता ली। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य जिलों और पंचायत स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज को संगठित कर एक सशक्त पहचान दी
जा सके।
No comments