Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आनी के प्रधान जे०आर० के अगुआई में चला सफ़ाई अभियान,बीडीओ ऑफिस से बिजली बोर्ड ऑफिस तक रास्ते में झाड़ियां काटी।

  डी० पी० रावत। आनी,2 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में बीडीओ ऑफिस से बिजली बोर्ड ऑफिस तक व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आन...


 डी० पी० रावत।

आनी,2 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में बीडीओ ऑफिस से बिजली बोर्ड ऑफिस तक व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आनी के प्रधान जे०आर० के अगुआई में  सफ़ाई अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर प्रधान ने बताया कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह पहला कार्य किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के अन्य अभियान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन,ग्राम पंचायत आनी एवम् कस्बे वासियों से अपील की है कि कस्बे को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।


इस अभियान को सफ़ल बनाने में दयाल सिंह,ताराचंद शर्मा,रतन चन्द,मंगल रैना,जीवन,सुदेश कौशिक,मीता ठाकुर,रमेश शर्मा,सुनील कुमार,आशा,आर०के० सिंह,गुड्डू राम,रमेश शर्मा,संजीव आर्यन और डी०पी० रावत आदि ने सहयोग दिया।

No comments