महिला प्रकोष्ठ का गठन शुरू, हर माह होगी ऑनलाइन बैठक डी० पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो। शिमला | 13 अगस्त 2025 — हिमाचल प्रदेश कोली समाज की ...
महिला प्रकोष्ठ का गठन शुरू, हर माह होगी ऑनलाइन बैठक
डी० पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
शिमला | 13 अगस्त 2025 — हिमाचल प्रदेश कोली समाज की त्रैमासिक राज्य कार्यकारिणी बैठक मंगलवार को शिमला के कामना नगर, चक्कर स्थित कौशल निवास में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द शलाठ ने की। इसमें जिला, खंड अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ प्रतिनिधि और राज्यभर से सदस्य ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़े।
सोलन मामले पर सख्त रुख
बैठक में जिला सोलन से जुड़े विवाद पर साफ कहा गया कि यदि 20 जुलाई को सायरी में हुए समझौते का पालन नहीं हुआ तो संविधान और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोलन जिला कोली समाज की नई कार्यकारिणी को असंवैधानिक बताते हुए अखिल भारतीय कोली समाज से असंबद्ध करार दिया गया।
सदस्यता व पौधरोपण अभियान तेज़
प्रदेश भर में सदस्यता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम तेज़ करने का फैसला लिया गया। महिला प्रकोष्ठ का गठन जिला व खंड स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
आपदा पीड़ितों को आर्थिक मदद
अमर चन्द शलाठ ने बताया कि अखिल भारतीय कोली समाज की ओर से मंडी जिले में आपदा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने साधन संपन्न लोगों से पुनर्वास के लिए खुलकर दान देने की अपील की।
आरक्षण पर सर्वसम्मत प्रस्ताव
बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य की हर भर्ती में अनुसूचित जातियों के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण का पालन हो। यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
ऑनलाइन मीटिंग और टेक्नोलॉजी का उपयोग
अब हर माह जिला और खंड स्तर की बैठक ज़ूम के माध्यम से होगी। गूगल फॉर्म से ऑनलाइन सदस्यता भी बढ़ाई जाएगी।
कोली समाज का गौरवपूर्ण इतिहास
कोली समाज की स्थापना 1978 में जिला सोलन के स्व. नन्द लाल कौशल ने की थी। वर्तमान में छह जिलों में कार्यकारिणी गठित है। प्रदेश की 17 आरक्षित सीटों में से 9 पर कोली समाज के विधायक हैं। समुदाय ने राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा, सेना और खेल में अहम योगदान दिया है।
No comments