Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चिट्टा लेकर हिमाचल में घुस रहे थे पंजाब के तस्कर, भुन्तर पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को फोरलेन सड़क पर राआबत ढाबा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार ...



पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को फोरलेन सड़क पर राआबत ढाबा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार से 45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की। गाड़ी नंबर PB46AE2053 में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी पंजाब के तरणतारन जिले से संबंध रखते हैं।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:


1. करणजीत सिंह (27 वर्ष), पुत्र सुखविन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की

2. गुरभेज सिंह (37 वर्ष), पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की

3. अमरीक सिंह (55 वर्ष), पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की

4. मनप्रीत सिंह (21 वर्ष), पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की


चारों आरोपी डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) के निवासी हैं।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी नशे की खेप की सप्लाई की फिराक में थे। बरामद पदार्थ की सप्लाई चैन और इसके स्रोतों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन छानबीन कर रही है।


एसएचओ भुन्तर ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments