डी० पी० रावत। आनी (कुल्लू),16 अगस्त। बरसात का मौसम आते ही आनी विकास खंड के दर्जनों गांवों की कनेक्टिविटी ठप हो जाती है। गुगरा खड में सड़क ...
डी० पी० रावत।
आनी (कुल्लू),16 अगस्त।
बरसात का मौसम आते ही आनी विकास खंड के दर्जनों गांवों की कनेक्टिविटी ठप हो जाती है। गुगरा खड में सड़क की हालत हर साल दयनीय हो जाती है, लेकिन विभाग अब तक आंख मूंदे बैठा है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने तीन साल से लोगों को स्लैब कलबट लगाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन हकीकत यह है कि आज तक काम शुरू ही नहीं हुआ। नतीजा—हर बरसात में किसान-बागबान से लेकर छोटे-छोटे बच्चों और आम जनता तक को जान जोखिम में डालकर खड पार करनी पड़ रही है।
स्थानीय समाजसेवी कॉमरेड पदम प्रभाकर ने बताया कि यह खड करीब 12 पंचायतों को जोड़ती है। उन्होंने सवाल उठाया कि “एक बरसात तक तो लोग सब्र कर सकते थे, लेकिन तीन साल से लगातार वादे और सिर्फ़ आश्वासन—यह तो सीधी लापरवाही है। आखिर जिम्मेदार कौन है?”
ग्रामीणों ने सरकार और विभाग को 20 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि तब तक कलबट का काम शुरू नहीं हुआ तो वे 24 घंटे का धरना एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर देंगे।
लोगों का कहना है कि अब धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है। सरकार और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी होगी, वरना आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।
No comments