(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर सेक्शन के...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर सेक्शन के सीनियर टेक्नीशियन रेलकर्मी निरंजन सिकदर तथा मैकेनिकल विभाग के टेक्नीशियन-ग्रेड।। राजू कोइरी को चिरेका प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक विजय कुमार ने इन दोनों रेल कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया और इनके सुन्दर भविष्य की कामना करते हुए कहा,ऐसे रेलकर्मियों के सहयोग से ही चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना और यहाँ के प्रति माह का लक्ष्य समय पर पूरा हो रहा है।
No comments