अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * रुड़की पुलिस ने ओर 04 बहरुपिए दबोचे। * पकड़े गए कालनेमियों का आंकड़ा पहुंचा ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* रुड़की पुलिस ने ओर 04 बहरुपिए दबोचे।
* पकड़े गए कालनेमियों का आंकड़ा पहुंचा 266।
* जिलेभर में काम कर रही अलग अलग हरिद्वार पुलिस टीमें।
माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ की पहल पर प्रदेशभर में जारी "ऑपरेशन कालनेमी" को सफल बनाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
कोतवाली रुडकी पुलिस द्वारा दिनांक 11.08.2025 को 04 बहरुपिए पकड़े जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।
हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही में धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर गलत कार्य कर रहे कुल 266 फर्जी बाबाओं को दबोचते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है एवं लगभग 2100 लोगों का सत्यापन किया गया है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में "ऑपरेशन कालनेमी" को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।
No comments