Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुर्पन कूहल का सही रखरखाव न होने की वजह से लोगों में दिखा काफी रोष

14 फरवरी को कुर्पन कूहल के पुनर्गठन के मौके पर किसानों और बागवान ने नवगठित कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी | कुर्पन नहर में सुचा...

14 फरवरी को कुर्पन कूहल के पुनर्गठन के मौके पर किसानों और बागवान ने नवगठित कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी | कुर्पन नहर में सुचारू रूप से पानी न आने के कारण किसान और  बागवान काफी नाराज दिखे | नहर के सही रखरखाव न होने के कारण नहर कई स्थानों से टूटी पड़ी है तो कहीं अत्यधिक पानी के रिसाव के कारण खेतों ,घरों और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है | कुछ किसान नहर में पानी को तब तक बंद रखना चाहते हैं जब तक कि इसको दुरुस्त नहीं किया जाता | लेकिन वर्षा न होने के कारण सूखे की मार सहनकर रहे किसानो  व बागवानो ने इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने की अपील की है | इस मौके पर नवगठित कमेटी के सदस्य के साथ ग्राम पंचायत शिशवी के उप प्रधान श्री झावे राम, भालसी पंचायत के वार्ड पंच प्रेमपाल व दीपेश आनंद भी उपस्थित रहे |

No comments