निरमंड विकासखंड के अंतर्गत कुर्पन कूहल निरमंड की विशेष बैठक पूर्व प्रधान भलकू राम की अध्यक्षता में ओलिनाल में की गई Iजिसमें लाभान्वित होने ...
निरमंड विकासखंड के अंतर्गत कुर्पन कूहल निरमंड की विशेष बैठक पूर्व प्रधान भलकू राम की अध्यक्षता में ओलिनाल में की गई Iजिसमें लाभान्वित होने वाली पंचायतें शिशवी,निरमंड, वाहवा, भालसी, तवार, बड़ीधार,कोट,अरसू व बागीपुल के किसानों ने भाग लिया I
इस बैठक में कुर्पन कूहल का सही रखरखाव रखने के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से
भलकू राम को चेयरमैन, अशोक कश्यप को मुख्य सलाहकार, प्रदीप स्नेही को प्रधान,प्रेम राठौर को उपप्रधान, दीपेश आनंद को सचिव,दीपक शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया I नवनिर्वाचित कमेटी के सभी सदस्य आम जनता , विभाग और सरकार के सहयोग से पूरी साल कूहल में पानी को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे |कुर्पन कूहल का सही रखरखाव न होने की वजह से लोगों में दिखा काफी रोष।
14 फरवरी को कुर्पन कूहल के पुनर्गठन के मौके पर किसानों और बागवान ने नवगठित कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी | कुर्पन नहर में सुचारू रूप से पानी न आने के कारण किसान और बागवान काफी नाराज दिखे | नहर के सही रखरखाव न होने के कारण नहर कई स्थानों से टूटी पड़ी है तो कहीं अत्यधिक पानी के रिसाव के कारण खेतों ,घरों और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है | कुछ किसान नहर में पानी को तब तक बंद रखना चाहते हैं जब तक कि इसको दुरुस्त नहीं किया जाता | लेकिन वर्षा न होने के कारण सूखे की मार सहनकर रहे किसानो व बागवानो ने इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने की अपील की है | इस मौके पर नवगठित कमेटी के सदस्य के साथ ग्राम पंचायत शिशवी के उप प्रधान श्री झावे राम, भालसी पंचायत के वार्ड पंच प्रेमपाल व दीपेश आनंद भी उपस्थित रहे |
No comments