Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल 24 घंटे बुलेटिन। 25/04/2021

प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई| जिसमें सभ...


प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई| जिसमें सभी जिलों के प्रधानों ने भाग लिया| बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ 26 अप्रैल को जिलाधीश के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगा | अगर सरकार 1 हफ्ते के अंदर  बहुप्रतीक्षित टैक्स माफी एवं वर्किंग कैपिटल की मांग को नहीं मानती है तो 3 मई को जिलाधीश के माध्यम से संघ सरकार को अपनी चाबी तथा रूट परमिट सौंपेगी और 3 मई के बाद कोई भी निजी बस नहीं चलेगी।

 देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों को अपनी जान गवानी पड रही है| ऑक्सीजन की इस किल्लत के बीच फार्मा हब हिमाचल प्रदेश देश की सहायता करने के लिए आगे आएगा | हिमाचल के उद्योगों में हर दिन 115 टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है और ऑक्सीजन गैस के 3500 सिलेंडर भी तैयार किए जाएंगे |
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला कोर्ट 1 मई तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगे। इसी बीच अगर आवश्यकता हुई तो केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी |

जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में रविवार को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है | कांगड़ा,ऊन्ना सोलन,सिरमौर में 27 अप्रैल की आधी रात से 10 मई शाम 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा| इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले लोगों को 72 घंटे की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यदि किसी व्यक्ति ने राज्य में आने से पहले अपना कोविड टेस्ट नहीं करवाया होगा तो उसे 14 दिनों तक   होम आइसोलेशन पर रहना होगा |

सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े कला अध्यापकों के 500 पद भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने वित्त महकमे को पत्र लिखकर इन पदों को भरने के लिए संभावनाए तलाशने के निर्देश दिए है।

 देश में चल रही  ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सिरमौर के उद्योगपति ने जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सप्लाई करने की घोषणा की है | सिरमौर से प्रतिदिन दिल्ली, नोएडा और एनसीआर क्षेत्रों मे ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है | हर दिन लगभग   डेढ़ दर्जन लोग सिलेंडर रिफिल करने पहुंच रहे हैं|

आद्योगिक कस्बे नालागढ़ में मेकशिफ्ट अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से ऑक्सीजन के 20 से अधिक सिलेंडर खाली हो गए। जिस कारण  मेकशिफ्ट अस्पताल में भर्ती दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को तुरंत इलाज के लिए ईएसआई काठा शिफ्ट कर दिया गया है | ऑक्सीजन की कमी के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और मेक शिफ्ट अस्पताल मे इस तरह की घटना से स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों मे कमी उजागर होती है |

No comments