Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आर. डी. म्यूजिक प्रोडक्शन के तत्वावधान में नए स्टूडियो का शशि कटोच ने किया ब्रो में शुभारंभ।

गब्बर सिंह वैदिक ब्यूरो। जगातखाना( निरमण्ड)। 24अप्रैल। आर.डी. म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले ब्रो (रामपुर) में नव-निर्मित संगीत स...

गब्बर सिंह वैदिक
ब्यूरो। जगातखाना( निरमण्ड)।
24अप्रैल।
आर.डी. म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले ब्रो (रामपुर) में नव-निर्मित संगीत स्टूडियो का शुभारंभ श्री मति शशि कटोच प्रधान ग्राम पंचायत ब्रो के कर कमलों द्वारा धूम-धाम से किया गया। इस सुव अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध संगीतकार ज्ञान नेगी, बेहतरीन गायक तान्त्रा बॉयज फेम् सन्तोष तोशी व बीरबल मुसाफिर, नरेश भारती,टी.आर. कश्यप, सुभान नेगी,डिम्पल ठाकुर, राज ठाकुर व आर्यन कटोच इत्यादि अन्य कई सितारे इस उद्दघाटन समारोह में मौजूद रहे। 
          इन्होंने इस संगीत स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर श्री राकेश डोगरा को छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं,आशीर्वाद व प्रेरणा देकर इस समारोह को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि राकेश डोगरा जी ने छोटी सी उम्र में संगीत क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अच्छा मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर राकेश डोगरा जी ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता जी व पूरे परिवार को दिया तथा उन तमाम लोगों का तहदिल से शुक्रगुज़ार किया जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में उनका सहयोग किया।
ततपश्चात उन्होंने वहाँ मौज़ूद सभी कलाकारों का बहुत ही अदब व अनुशासन के साथ अभिनंदन किया और हिमाचल प्रदेश के सभी कलाकारों को पहाड़ी,हिंदी व mashup किसी भी प्रकार के गानों की रिकॉर्डिंग हेतु उनके स्टूडियो में कभी भी आने का न्यौता दिया।
        शुभारंभ के इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री मति शशि कटोच जी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि RD Music Production स्टूडियो का में संगीत कार्य में उपयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के आधुनिक तकनीकी उपकरण उपलब्ध है जिसे चंडीगढ़ के बेहतरीन स्टूडियो डिज़ाइनर अनुज गर्ग ने आधुनिक तकनीक से बनाया है। उन्होंने संगीतकार राकेश डोगरा और वहाँ पर मौजूद सभी कलाकारों को अपना आशीर्वाद व प्रेरणा देकर सभी का भव्य मार्गदर्शन किया।
         इस नव-निर्मित संगीत स्टूडियो के शुभारंभ समारोह में अन्य बेहतरीन कलाकार सुनीता स्नेही,निशा गन्धर्व, नीटू पुजारी,जय मुसाफ़िर, मनीष मोंटी,विनोद रफ़्तार, अजय सक्सेना,कुमत पूनल, बबलू व HRS Creation के निर्देशक श्री संजीव रावडी, Swarit Digital Studio के निर्देशक Master CL Chauhan व गोविंद शांडिल जी मौजूद थे।

No comments