Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल दर्पण समाचार बुलेटिन 22/05/2021

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के पीटरहॉफ से होम आइसोलेशन किट और कोविड केयर मोबाइल एप का शुभारम्भ किया। उन्होंने जानकारी दे...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के पीटरहॉफ से होम आइसोलेशन किट और कोविड केयर मोबाइल एप का शुभारम्भ किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह किट कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए दी जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों और अस्पताल से जो मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं उन तक विधायक इन किटों को पहुंचाएंगे।  इसमें बुकलेट थर्मामीटर, मास्क, दवाएं, मागदर्शक पुस्तिका,आयुर्वेद और विटामिन आदि की दवाएं शामिल हैं।

प्रदेश सरकार ने केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया हैं । स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कल इसकी अधिसूचना जारी की।

प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों में वैक्सीन लगाई जा रही है। 24 मई को लगाई जाने वाली वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराने के लिए आज दोपहर ढाई बजे एक साथ कोविन पोर्टल खोला गया लेकिन कई जगहों पर  महज 5 सेकंड में ही सारे स्लॉट बुक हो गए ।

उपभोक्ता कार्य मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा रबी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में 17% अधिक गेहूं की खरीद की गई।मंत्रालय के अनुसार अब तक 382 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है।जबकि पिछले वर्ष 324 टन गेहूं खरीदी गई थी|

No comments