Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नवोदित लोकगायक विनेश जोशी ने एक वर्ष में 6 फोक म्यूजिक एलबम लॉन्च कर रचा इतिहास।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू । 22 मई हिमाचल प्रदेश के उभरते युवा लोक कलाकार गायक विनेश जोशी हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू ।
22 मई
हिमाचल प्रदेश के उभरते युवा लोक कलाकार गायक विनेश जोशी हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला के निरमंड तहसील ,धारा सरगा पंचायत, गांव डूगीलौग से संबंध रखते हैं।  पिछले 1साल में इनकी 6 एल्बम एनजे म्यूजिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से आ चुकी हैं और जो पूरे प्रदेश में धूम मचा रही है। श्रोताओं द्वारा इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है इनकी एल्बम प्यारी जन्मभूमि, बहता दरिया, हिमाचली गीत माला 1, हिमाचली गीत माला फोक नोट 2, हिमाचली गीत माला फोक नोट 3 और फोक टेस्ट फास्ट नाटी अभी हाल ही मे एनजे म्यूजिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज हुई है।
इनकी बारवही (12th ) तक की शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समेज में हुई।संगीत में रुचि होने की वजह से इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से पूर्ण की। संगीत एवं योग में ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत(गजल  ,सूफी ,भजन ,ठुमरी आदि ) हरिद्वार में रह कर सीखा ।  
विनेश बहुत अच्छे समाजसेवी भी हैं और विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर के सामाजिक कार्यों में अपना निरंतर योगदान दे रहे हैं और विश्व प्रसिद्ध संस्था गायत्री परिवार के भावी कार्यकर्ता है। ये देश के विभिन्न भागों में जाकर भागवत कथाएं , जागरण, स्वच्छता अभियान ,कुरीति उन्मूलन ,नारी जागरण ,नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों में अपना पूरा योगदान देते हैं।

1 comment