Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत 24 घंटे समाचार बुलेटिन 04/05/2021

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण  के मामलों में बढ़ोतरी के कारण 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। इस लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को घर च...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण  के मामलों में बढ़ोतरी के कारण 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। इस लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारको को 2 महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने ऑटो तथा टैक्सी चालकों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान करने को घोषणा की है|
बिहार में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया हैं । इस लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी तथा निजी कार्यालय बंद रहेगें। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े संस्थान ही खुले रहेंगे |
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है | बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कोलकाता पहुंच गए हैं। वे 2 दिनों तक यहां रहकर हिंसा वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगे |

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन -मई 2021 सेशन को स्थगित कर दिया गया |

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय हैं।राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार को समझना चाहिए की गरीबों और मजदूरों को न्याय व्यवस्था के तहत सुरक्षा प्रदान कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाना ही उचित हैं ।
कोरोना के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया हैं।लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल काल के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे।

No comments