हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मंगलवार सुबह किलोड पंचायत में बादल फटने से लाखों का नुकसान हो गया है। बादल फटने से कई घरों में मलवा अंदर घुस ...
हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल 2021 में 429 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहित किया है | मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभाग के इस शानदार प्रदर्शन के लिए विभाग की तारीफ की है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद वित्त वर्ष 2020- 21 में राजस्व संग्रह 4% तक बढ़ा है |
भारतीय स्टेट बैंक में स्नातक युवाओं के लिए लिपिक के 5121 पदों की भर्ती हेतु जून में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा | इन पदों के लिए आवेदक आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई है | आवेदन कर्ता की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
कोरोना महामारी के चलते बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में बनने वाले एम्स भवन का कार्य मजदूरों की कमी के कारण समय पर पूरा नहीं हो पाएगा | 31 मार्च तक इस भवन का निर्माण कार्य 58 फ़ीसदी पूरा हो चुका है | लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण यहां कार्य करने वाले दूसरे राज्यों के कई मजदूर अपने घरों को लौट चुके हैं |
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज चंबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडी जिले की विधानसभा क्षेत्र सिराज के थुनाग में 66.36 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों से इन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिनका मुख्यमंत्री जी ने आज शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से सिराज क्षेत्र के लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश में ऑक्सीजन तैयार करने के लिए 162 पी एम ए प्लांट स्थापित किए जाने थे। जिसमें से एक प्लांट टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित होना था। इस प्लांट को स्थापित करने के लिए हॉल टांडा प्रशासन ने दिसंबर माह में ही तैयार कर दिया है। लेकिन इस प्लांट की मशीनरी अभी तक नहीं लगी है | अगर यह प्लांट शुरू हो गया होता तो कोरोना काल में आ रही है ऑक्सीजन की कमी इस प्लांट से पूरी की जा सकती थी |
कुल्लू पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक और आरोपी को हिरासत में ले लिया और आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया है कि कुल्लू पुलिस की टीम अभी तक 11आरोपियों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी हैं |
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति में सोमवार रात को तांदी कारदंग सड़क के तहत आने वाले जोन लुम्पा में हिमस्खलन हुआ। हिमस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक मशीन सहित बर्फ में दब गया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और बर्फ में दबे चालक को बाहर निकाला |
No comments