Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल 24 घंटे समाचार बुलेटिन 11/05/2021

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में कोरोना के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र...

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में कोरोना के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि प्रदेश में कोविड -19 का कहर जारी है और अब तक 1900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर किस तरह का कहर बरसाएगी,इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इससे निपटने के लिए सारे पुख्ता इंतजाम अभी से करने की आवश्यकता है। प्रदेश में अस्पतालों की व्यवस्था ठीक करने के साथ,-साथ पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर व बेड की क्षमता बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। प्रदेश सरकार को इसके लिए केंद्र से किसी विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए।

जिला चंबा के भरमौर की पूलन पंचायत में बादल फटने के बाद आए मलबे में लगभग 30  भेड़-बकरियों की दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही भरमौर-पूलन-सुप्पा व भरमौर-सिरडी-बडग्राम मार्ग अवरुद्ध हो गया है। एसडीएम भरमौरी मनीष सोनी ने बताया कि बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके भेज दिया गया हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार भी अछूता नहीं बचा हैं । कोरोना के कारण पिछले एक महीने से मनाली के होटलों में ताले लटके हैं जबकि बाहरी राज्यों के जिन कारोबारियों ने मनाली में होटलों को लीज पर ले रखा था उन्होंने लीज तोड़ कर होटल छोड़ दिए हैं ।
जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के सराहन में आसमानी बिजली गिरने से दो नेपाली मूल के युवकों की मौत हो गई हैं। जिनकी पहचान रेशम और विशाल के रूप में हुई है।ये दोनों कई सालों से सेब के बगीचों में काम करते थे।जानकारी के मुताबिक ये दोनों ज़ब कल शाम को बगीचे से अपने आशियाने की तरफ लौट रहे थे तो रास्ते में तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे रुक गए ।इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से दोनों की मौके पर मौत हो गई ।इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही एएसआई सुनील दत्त की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल सराहन ले जाया गया। बुधवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी से प्रदेश में बिगड़े हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाया है। सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अतुल ठाकुर, लीगल सेल के चेयरमैन प्रशांत सिंह व तरसेम सिहोन्त्रा की मौजूदगी में कोविड-19 हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई है। यह सेवा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी । यह जानकारी कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी कांग्रेस के प्रभारी व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने इस मौका पर 01892 260 038 हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस हेल्पलाइन नंबर पर दवा के साथ-साथ भोजन और ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाने की सुविधा भी मिलेगी ।
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्माण कार्यों के लिए रेत व बजरी को निर्माण स्थल तक ले जाने की छूट दी गई है। बिलासपुर व सिरमौर को छोड़कर सभी जिलों ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। यह छूट सिर्फ क्रशर स्थल से निर्माण स्थल तक गुड्ज कैरियर व्हीकल में ढुलाई के लिए होगी। इसके अलावा ड्राइवर के साथ एक हेल्पर को कोविड नियमों के तहत ही अनुमति मिलेगी। प्रदेश में फिलहाल हार्डवेयर की दुकानें अभी बंद रहेंगी। इसके अलावा निजी वाहनों की आवाजाही के लिए भी 50 फीसदी की क्षमता की शर्त सख्ती से लागू करने को कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश में 1 मई से शुरू होने वाली तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया मई के 10 दिन गुजर जाने पर भी शुरू नहीं हो पाई हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट पंद्रह मई तक वैक्सीन की पहली खेप दे सकता है। ऐसे में पांच दिन तक कोई आसार नहीं हैं। उसके बाद इसे केंद्रों में पहुंचाने समेत अन्य सुविधाओं के लिए समय लग सकता है। प्रदेश में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18 से 45 साल की उम्र के करीब 32 लाख लोगों को एक मई से वैक्सीन लगाई जानी थी। लोगों ने इसके लिए पंजीकरण भी कराया है।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने,सोमवार को प्रदेश में कोविड 19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में हिमाचल के लिए 14 और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत किए हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट को नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, नागरिक अस्पताल घुमारवीं, डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल रिकांगपिओ, नागरिक अस्पताल रत्ती, नागरिक अस्पताल रामपुर, डाॅ. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन,  नागरिक अस्पताल सराहन, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक और आईजीएमसी शिमला में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।

No comments