Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत 24 घंटे समाचार बुलेटिन 11/05/2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि हम अपने वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी के प्रति ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि हम अपने वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी के प्रति समर्पित लोगों की कड़ी मेहनत को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम गर्व से 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हैं जिसने भारत की वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय क्षमता का लोहा मनवाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हर दिन सवा लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में दिल्ली की पूरी जनता को वैक्सीन लगाना है लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण यह फिलहाल सम्भव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों से राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत ऐसे 18 राज्य हैं, जहां पर संक्रमण के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण मामलों में वृद्धि होने से सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई हैं।

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। वहीं वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर आनी की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। यह लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है कि कोरोना की दूसरी लहर ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है। वहीं दिल्ली एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेताया कि अगर हम अभी भी न संभले तो तीसरी लहर के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इस बार महामारी की चपेट में बच्चे भी आ सकते हैं।

मणिपुर पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों और कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला है। पुलिस ने आगाह किया कि कर्फ्यू और कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और अन्य संबंधित कानूनों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गये। ये मुठभेड कोकरनाग क्षेत्र के वैलू गांव में हुई। सुरक्षाबलों के संयुक्‍त दल ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव में आतंकवादियों के होने का सुराग मिलने पर वहां घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। संयुक्‍त दल के पहुंचने पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए ।
तेलंगाना सरकार ने कोरोना संक्रमण मामलों के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को राज्य में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया  है। यह लॉकडाउन 12 मई सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों तक लागू रहेगा । हालांकि लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य सेवाओं को छूट मिलेगी।

No comments