गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो जगातखाना। 12 मई। पंचायत समिति सदस्याअमला कश्यप ने ब्रो पंचायत के अंतर्गत कटेड वार्ड से व्हाट्सएप के मा...
गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगातखाना।
12 मई।
पंचायत समिति सदस्याअमला कश्यप ने
ब्रो पंचायत के अंतर्गत कटेड वार्ड से व्हाट्सएप के माध्यम से पहली शिकायत की प्राप्ति पर कटेड आकर लोगो की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के ध्यान में यह में मामला लाया।
कटेड वार्ड में सांयकाल से लेकर सुबह तक आलम यह है कि जंगली जानवर भालू व बाघ खुले आम घूमते है। वन विभाग के कर्मचारी ब्रो बीट के गार्ड श्री देवेंद्र सिंह और अवेरी बीट के गार्ड श्री रविन्द्र कुमार व पंचायत समिति सदस्याअमला कश्यप भालू व बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लेकर आए ।जिसे कटेड गांव की जनता के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशोली के सामने लगाया गया।मौके पर वार्ड कटेड सदस्य श्री भोला दत्त,समाजसेवी लोकेन्द्र सिंह वैदिक,देव राज,सुमित,खेम राज,प्रकाश कटोच,जितेंद्र कटोच,मनोज जोशी, देवेंद्र जोशी,काहन चंद डोगरा,पवन जोशी व दुराह के निवासी खेम राज मौजूद थे। वार्ड कटेड की जनता ने पंचायत समिति सदस्या श्री मति अमला कश्यप व वन विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
No comments