मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित ...
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाते हैं तो इस स्थिति में स्वयं सहायता समूह ऐसे परिवारों के पशुओं को चारा पानी देने में , कृषि गतिविधियों आदि कार्यों में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा उनकी आय में वृद्धि के लिए की गई पहल की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लिए माइक्रो टेक फाउंडेशन द्वारा कोरोना मरीजों की मदद के 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद किया । मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माइक्रो टेक के सुबोध गुप्ता का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने में यह सहायक सिद्ध होगा।
मंडी जिला प्रशासन ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए ब्यास सदन भ्यूली में एक ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया है। इस बैंक में दानदाताओं व समाज सेवी संस्था से प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व कोरोना रोगियों के लिए उपयोगी स्वास्थ्यवर्धक उपकरण इत्यादि एकत्र किए जाएंगे. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये उपकरण जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी की शर्त के साथ जारी किए जाएंगे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं जिस कारण प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू को फिर से बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 मई को मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाए जाने और चरणबद्ध तरीके से सरकारी कार्यालय एवं दुकानों को खोलने पर चर्चा होने की संभावना है।
देश में फ़ैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा तीन सरल उपाय अपनाने को कहा जा रहा हैं । इसमें सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क लगाना और हाथों को बार -बार साबुन से साफ रखना शामिल है। यह वायरस हवा से भी फैल सकता है। केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन के आफिस की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक एयरोसोल और ड्रॉपलेट्स कोरोना वायरस का प्रमुख कारण है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स हवा में दो मीटर तक जा सकते हैं, जबकि एयरोसोल उन ड्रॉपलेट्स को 10 मीटर आगे तक बढ़ा सकता है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 306 नई स्टॉफ नर्सेज की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। आईजीएमसी शिमला में 100 नर्सेज नियुक्त की गई हैं। इसके अलावा अन्य मेडिकल कालेजों में भी नर्सों की नियुक्ति दी गई है। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई हैं । तीन साल के बाद इनका कहीं भी तबादला किया जा सकता है।
No comments