लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू । 20 मई। विकासखंड ननखरी की खोलीघाट पंचायत की प्रधान नीता देवी व वार्ड मेंबर भारत भूषण ने...
लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू ।
20 मई।
विकासखंड ननखरी की खोलीघाट पंचायत की प्रधान नीता देवी व वार्ड मेंबर भारत भूषण ने बनीबासा गांव में कोरोना संक्रमित लोगों को मुफ्त राशन,मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया। उन्होंने संक्रमित परिवार के साथ-साथ पंचायत की आम जनता से अपील की कि बेबज़ह घर से बाहर न निकलें। अत्याधिक जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकले।
No comments