स्वीटी लवली। जिला ब्यूरो। 1 मई। जिला शिमला के विकास खंड मशोबरा में जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा द्वारा गुम्मा में शनिवार 1 मई को अं...
स्वीटी लवली।
जिला ब्यूरो।
1 मई।
जिला शिमला के विकास खंड मशोबरा में जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा द्वारा गुम्मा में शनिवार 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर युवा मंडल के सदस्यों द्वारा गुम्मा एवं आसपास के मजदूरों को मास्क आवंटित किए एवं मजदूरों को कोरोना से बचने के उपाय के बारे में जागरूक कराया गया । इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर भी बाँटे।युवा मंडल के प्रधान खेमराज वर्मा एवं सचिव अजय शांडिल ने बताया कि युवा मंडल द्वारा प्रवासी मजदूरों को सूचित किया गया कि कभी भी मजदूरों को कोरोना संबंधी कोई परेशानी हो तो वह युवा मंडल से संपर्क कर सकते है।
No comments