लोकेंदर सिंह वैदिक। ब्यूरो ब्रो। 30 अप्रैल। राजस्व विभाग में इक्कतीस वर्ष सेवा देने के बाद तहसील निरमण्ड के अंतर्गत पटवार वृत ब...
लोकेंदर सिंह वैदिक।
ब्यूरो ब्रो।
30 अप्रैल।
राजस्व विभाग में इक्कतीस वर्ष सेवा देने के बाद तहसील निरमण्ड के अंतर्गत पटवार वृत ब्रो से प्रताप चन्द बतौर पटवारी हुए सेवा निवृत। इन्होंने तहसील कुल्लू ,मनाली,आनी और निरमण्ड के अंतर्गत विभिन्न पटवार वृतों अपनी सेवाएं दी। तहसील कार्यालय निरमण्ड में 30अप्रैल को इन्हें कोरोना प्रोटोकाल अपनाते हुए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार देवी राम कौशल,अन्य विभागीय अधीनस्थ कर्मचारी,के साथ साथ इनके परिवार जनों में इनकी धर्म पत्नी, ज्येष्ठ पुत्र जोगिंदर सिंह और बहु आशा मौजूद रहे।
No comments