Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ए.बी.वी.पी.जिला रामपुर के तत्वावधान में करसोग बाजार,सार्वजनिक स्थान और विभिन्न सरकारी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया।

दिले राम भारद्वाज"दिल", ब्यूरो करसोग। 10मई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला रामपुर  द्वारा कोरोना के शुरूआती दौर से ...

दिले राम भारद्वाज"दिल",
ब्यूरो करसोग।
10मई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला रामपुर  द्वारा कोरोना के शुरूआती दौर से ही लोगो को जागरूक करवाया जा रहा हैं और  इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न कार्य किये जा रहे है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करसोग ईकाई के कार्यकताओं  द्वारा लॉक डाउन जैसी स्थिति में कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे करसोग बाज़ार, सभी प्रशासनिक  कार्यालयों, एस.डी.एम ऑफिस, पुलिस थाना, बसस्टैंड, हॉस्पिटल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाईज किया गया और मास्क भी वितरित किये गए। ताकि कोरोना के मामलों में वृद्धि न हो सकें । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर जिला संयोजक प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर जिला द्वारा इससे पूर्व भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। जिसके माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज के विभिन्न लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहें हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर ज़िला के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों आनी, रामपुर, ननखरी,निरमंड में भी आने वाले समय में सेनेटाईजेशन का कार्य किया जाएगा!
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर समाज के  सभी लोगों से आग्रह करती है कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों और सरकार द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। घरों में रहे और सुरक्षित रहे ताकि कोरोना जैसी घातक महामारी पर रोक लगाई जा सकें।

No comments