Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अमला कश्यप बी.डी.सी. ब्रो व पोशना ने व्हाट्स ऐप से सुनी जन समस्याएं।अधिकतर का मौके पर ही निपटारा और शेष सभी का लॉकडाउन के तुरंत बाद समाधान का आश्वासन।

गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो जगातखाना। 10मई। पंचायत समिति सदस्या ब्रो एवं पोशना श्री मति अमला कश्यप 7 मई 2021 को आम जनमानस की समस्या...

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगातखाना।
10मई।
पंचायत समिति सदस्या ब्रो एवं पोशना श्री मति अमला कश्यप 7 मई 2021 को आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया है जिसमे आम जनता ने विभिन्न समस्या को लोगो ने व्हाट्सएप किया है व्हाट्सएप पर पहली समस्या ग्राम पंचायत ब्रो के वार्ड कटेड की जनता ने भेजी ! वार्ड कटेड की समस्याएं निम्लिखित है:-
!.भालू और बाघ का खतरा-वार्ड कटेड का क्षेत्र 70% जंगल से घिरा हुआ है ! यहाँ पर दिन भालू व बाघ सांयकाल व रात को गांव में घूमते रहते हैं!जिससे कि आम जनमानस को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है तथा कई बार जंगली जानवर पालतू कुते व  पशुओ का शिकार भी कर चुके हैं
2:-पानी की समस्या-वार्ड कटेड में पिने के पानी की काफी दिक्कत है गांववासियो को पिने के पानी के लिए कई बार 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं अभी तक हर घर नल से जल योजना के तहत पानी के कनेक्शन भी नही लगे है
3.पक्के रास्ते व सड़क की समस्या:-वार्ड कटेड में अभी तक रास्तो को पक्का नही किया गया है पिछले दस वर्षों से एम्बुलेंस सड़क की मांग रखी है अभी तक इस विषय मे कड़ा सज्ञान नही लिया गया है नवम्बर 2019 में गांव नालागई में खतरनाक रास्ते की वजह से एक व्यक्ति की गिर कर मौत हो चुकी है
इन सभी समस्याओं को समय समय पर मौखिक रूप व लिखित रूप से सम्बंधित विभाग से कर दी है! लेकिन इन विषयो में अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाए गए हैं
पंचायत समिति सदस्या श्री मति अमला कश्यप ने 8 मई 2019 को वार्ड कटेड का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को सुना तथा मौके पर जाकर इन समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत विभिन्न विभागों से बात की!
1.भालू व बाघ की समस्या के लिए वन विभाग ने पांच दिन के अंदर पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया!
2.पीने के पानी की समस्या के लिए जल शक्ति विभाग ने लॉक डाउन के तुरंत बाद हर घर नल से जल योजना के तहत कनेक्शन लगाने का आश्वासन दिया!
3.पक्के रास्ते व एम्बुलेंस सड़क के लिए पंचायत समिति सदस्या ने पंचायत समिति से बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया!
समस्त वार्ड कटेड के ग्राम वासियो ने श्री मति अमला कश्यप जी का 24 घण्टे के अंदर मौके पर आकर समस्याओ का समाधान करने के लिए धन्यवाद किया है
लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,

हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.

No comments