Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एनएसएस द्वारा प्रदेश के 11वीं व 12 वीं के छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओ में दिया जा रहा ज्ञान ।

पूर्ण चंद कौशल प्रदेशिक्षक ब्यूरो 3जून प्रदेश एनएसएस अधिकारी डॉ एच एल शर्मा व प्रदेश विश्वविद्यालय राज्य एनएसएस समन्वयक डॉ बी आर...

पूर्ण चंद कौशल
प्रदेशिक्षक ब्यूरो
3जून
प्रदेश एनएसएस अधिकारी डॉ एच एल शर्मा व प्रदेश विश्वविद्यालय राज्य एनएसएस समन्वयक डॉ बी आर ठाकुर के मार्गदर्शन में "एनएसएस मेरी पाठशाला" विशेष ज्ञानदान अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अभियान के प्रदेश मीडिया समन्वयक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के 11वीं 12वीं के स्कूली छात्रों के लिए चलाए गए इस नि:शुल्क व गुणात्मक शैक्षणिक अभियान के प्रथम पंजीकरण चरण में पूरे राज्य व राज्य के बाहर से 500 के लगभग छात्र नि:शुल्क शिक्षा पाने के लिए पंजीकृत हो चुके है तथा वर्चुअली कक्षाओं द्वारा ज्ञान अर्जित कर रहे हैं । आज से इस विशेष अभियान का द्वितीय पंजीकरण चरण का प्रारम्भ हो रहा है। प्रदेश के 11 वी 12 वीं के स्कूली छात्र इस अभियान में स्वयं को पंजीकृत करवा सकते है तथा कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अभियान के अन्तर्गत एनएसएस स्वयंसेवी शिक्षक अपनी विशेष पकड़ के विषय पर जमा एक (+1) व जमा दो(+2) के प्रदेश के छात्रों को डिजिटल माध्यम से कक्षाएं आयोजित करके शिक्षा पर लगे मानसिक लॉकडाउन को समाप्त करने में सफल होते नजर आ रहे है।
"एनएसएस मेरी पाठशाला" के प्रदेश समन्वयक गौरव  ने छात्रों को इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि ज्ञान दान के इस महाभियान से एनएसएस स्वयंसेवी समाज में सेवा व जागरूकता पूर्ण कार्यों व रचनात्मक कौशल से पूरा करके समाज में एक नई मिसाल पेश कर रहे है। हिमाचल के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा पौधारोपण,स्वच्छता,
सामाजिक जागरूकता, रक्तदान व सामाजिक गंदगी की सफाई करने के साथ-साथ अब ज्ञान का दीपक जलाया जा रहा है।
इस विशेष कार्यक्रम को संचालित करने का उद्देश्य छात्रों के मन पर लगे उदासी,चिंता तनाव व अज्ञानता के लॉकडॉऊन को समाप्त कर ज्ञान की कीर्ति जगाकर समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ जोड़कर रखना है।
क्योंकि समाज में व्यक्ति का ज्ञान उसकी पहचान होती है।
इस विशेष अभियान के साथ जुड़ने के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क करें
प्रदेश समन्वयक गौरव  8837868540,
प्रदेश समन्वयक सिद्धांत  9817493827,व
प्रदेश समन्वयक ठाकुर दीक्षित धलारिया  980598489।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयं सेवी अवंतिका,रोहन,केदार,
स्पर्श आदि भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं

No comments