Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कोरोना महामारी से निपटने के लिए ननख़डी की ग्राम पंचायत खोलिघाट में हुआ टास्क फ़ोर्स टीम का गठन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू 3 जून विकास खण्ड ननख़डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोलीघाट में  प्रधान कुमारी नीता देवी की अ...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
3 जून
विकास खण्ड ननख़डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोलीघाट में  प्रधान कुमारी नीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत में कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए एक टास्क फ़ोर्स टीम का गठन किया गया। इस टीम में ग्राम पंचायत प्रधान बतौर अध्यक्ष और सभी वार्ड मेंबर , पंचायत  सचिव ,पटवारी, आशा वर्कर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , महिला मंडल , युवक मंडल ,व पंचायत के तहत आने वाले सभी अध्यापक आदि सभी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।  इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के बारे में अपने- अपने सुझाव दिए ।यह टीम कल से अपना कार्य करना आरम्भ करेगी। इस टीम के द्वारा पंचायत के प्रत्येक घर का निरीक्षण किया जाएगा और गांव के सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करवाया जाएगा । ताकि किसी भी व्यक्ति को जुखाम, बुखार होने पर वह समय रहते अपना कोरोना टेस्ट करा सकें तथा अपने और अपने परिवार को इस महामारी की चपेट में आने से बचा सके। इस बैठक के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को सेनेटाइज़र भी बांटे गए।

No comments