Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के हिस्सों में होम आइसोलेशन किट का वितरण आशा वर्कर्स की मदद से किया गया।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू। 3जून। कोविड महामारी के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए  हिमाचल सरकार द्वारा ...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
3जून।
कोविड महामारी के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए  हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की गई होम आइसोलेशन किट का प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वितरण किया जा रहा है । इसी कड़ी में दो जून को कुल्लू जिले के अंतर्गत भरैण ,जां,कसोल, मणिकर्ण,शिल्ला, नागोठी में आशावर्कस की सहायता से कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर "होम आइसोलेशन किट वितरण " प्रभारी  कुल्लू - अमर ठाकुर जी ,पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कुल्लू श्री महेश्वर सिंह जी,जिला कुल्लू बीजेपी  मंडल अध्यक्ष श्री ठाकुर चंद जी और  प्रदेश  मिडिया सहप्रभारी अमित भाई सूद जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेन्द्र जी मंडल के उपाध्यक्ष सुशील जी,अजय कंवर जी,और बीडीसी चेयरमैन,  व पंचयात प्रधान ,वार्ड मेंबर आदि लोग मौजूद रहे।

No comments