लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला और लीला चंद जोशी ब्यूरो निरमण्ड 17 जून। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत ...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
और
लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमण्ड
17 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत जुआगी के महिला मण्डल चमारला द्वारा बुधवार (16 जून 2021) को एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के रास्ते, निकासी नालियों, प्राकृतिक जल स्रोतों को सवारा गया और रास्ते में उगी कंटीली झाड़ियों काटा गया । इसके अतिरिक्त गांव में पड़ी गंदगी, प्लास्टिक पैकेट आदि का उचित निपटान किया गया। महिला मण्डल प्रधान नोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मण्डल चमारला की महिलाएं समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रहती है। कोविड-19 में दौर में महिला मण्डल द्वारा गांव में कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा सभी लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। कोरोना से बचाव के लिए गांव में समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया। इस मौके पर कौशल्या, प्रेमा देवी , ब्रेस्ती,शांगरी,उषा देवी ,इंद्रा देवी, फुला देवी, दुर्गा, प्रीति, सीता, सपना, पूनमा, चंद्रकांता ,कला, हीरा, अंजना, स्यामू, लीला, रक्षा,संध्या, बेगमू, अंजना, सुरमा,संतोष कुमारी,रितिका, सविता, विरमा, सुनीता, आदि मौजूद रही।
No comments