लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 16 जून। प्रदेश लोक निर्माण विभाग,बाह्य सिराज मंडल निरमण्ड, उपमंडल आनी के तहत ग्राम पंचायत पोख...
लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
16 जून।
प्रदेश लोक निर्माण विभाग,बाह्य सिराज मंडल निरमण्ड, उपमंडल आनी के तहत ग्राम पंचायत पोखरी के अंतर्गत सिन्वी से धारटा सड़क निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटका है।इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर स्थानीय निवासी दीप कुमार पुत्र श्री बुध राम गांव धार द्वारा गत वर्ष अठारह जुलाई को इस सड़क निर्माण में संरेखण संबंधी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता ने दो बार संरेखण कार्य किया तथा एक बार फिर से दस्तावेजों की जांच की जिसमें कोई त्रुटि न मिलने के कारण विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गई है।ग्राम पंचायत पोखरी के प्रधान भीमसेन ठाकुर तथा वार्ड पंच ने इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
जिससे यह बात एकदम स्पष्ट हो जाती है कि दीप कुमार की शिकायत त्रुटिपूर्ण तथा सर्वथा अनुचित है। ग्राम वासियों ने विभाग से इस सड़क कार्य को बिना किसी रुकावट के फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है।
No comments