पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 16 जून। विकासखण्ड निरमण्ड के तहत ग्राम पंचायत नोर के अंतर्गत महिला मंडल शलाट की सदस्यों ने स्वच्...
प्रादेशिक ब्यूरो
16 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड के तहत ग्राम पंचायत नोर के अंतर्गत महिला मंडल शलाट की सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को शलाट गांव में रास्तों व नालियों की सफाई की। प्रधान काहन चंद जोशी की अगुवाई में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान महिलाओं ने मार्कंडेय ऋषि मन्दिर परिसर सहित पूरे गांव में सफाई की तथा इसके साथ ही वहां आस पास पड़े कूड़े को भी इकट्ठा कर जलाया गया। महिला मंडल शलाट की प्रधान श्रीमति ज्ञानी देवी ने स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।इसके साथ मार्कंडेय ऋषि स्वयं सहायता समूह की प्रधान व सचिव श्री मति सुषमा जोशी ने ग्रामीणों को नशे के बारे में जागरूक कराते हुए नशे का सेवन न करने की अपील की गई। सफाई अभियान के साथ -साथ गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया व सभी लोगों को मास्क भी बांटे गए। इस मौके पर प्रधान काहन चंद जोशी महिला मंडल शलाट की प्रधान श्रीमति ज्ञानी देवी सचिव श्रीमति सीता जोशी व अन्य सभी सदस्य व मार्कंडेय ऋषि स्वयं सहायता समूह प्रधान व सचिव श्री मति सुषमा जोशी व अन्य सदस्यों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।
No comments