लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 17 जून। उपमण्डल रामपुर की गोपालपुर पंचायत में महेन्द्र पटेल द्वारा पंचायत प्रधान ...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
17 जून।
उपमण्डल रामपुर की गोपालपुर पंचायत में महेन्द्र पटेल द्वारा पंचायत प्रधान कमल धैक व उप प्रधान ब्रिजेश की अध्यक्षता में बटाली व बाड़ा गांव में मास्क बांटे गए। साथ ही उन्होंने प्राइमरी हेल्थ सेंटर गोपालपुर के डॉ योग राज कायथ, बटाली के वार्ड सदस्य देवी सरन बलैई, बाड़ा गांव की महिला मंडल प्रधान केसु देवी व वार्ड सदस्य बाड़ा चन्द वर्मा गोपालपुर युवक मंडल के प्रधान ओमप्रकाश नेगी को मास्क बांटे गए। महेन्द्र पटेल द्वारा मास्क पंचायत के हर गांव में हर व्यक्ति को बांटे जा रहे हैं ।
No comments