Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम पंचायत देउठी के उपप्रधान ने चलाया स्वच्छता अभियान।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 24 जून। विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत देउठी के उपप्रधान श्री टिकम ठाकुर ने अपने गांव डौहवी में स...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
24 जून।
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत देउठी के उपप्रधान श्री टिकम ठाकुर ने अपने गांव डौहवी में स्वच्छता अभियान के तहत गांव की गलियों,नालियों, प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई की। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए हमें पहल अपने घर, आसपास व गांव से करनी होगी। उन्होंने सभी गांववासियों से आग्रह कि अपने आसपास के परिवेश की साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखे। ग्रामीणों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में गंदगी न फैलने दें क्योंकि इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्वच्छता अभियान में उनके पिता श्री इंद्र सिंह, माता श्रीमति रपुलु देवी, धर्मपत्नी श्रीमति अंजू ठाकुर, बेटी सानवी तथा वार्ड सदस्य गोविन्द सिंह ठाकुर व उनकी धर्म पत्नी उषा देवी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments