Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आशुतोष गर्ग ने संभाला उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 25 जून। आशुतोष गर्ग ने बतौर उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार संभाल लिया है।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अ...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
25 जून।
आशुतोष गर्ग ने बतौर उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार संभाल लिया है।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी आशुतोष गर्ग ने इससे पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वर्ष 2015-16 के दौरान उन्होंने कुल्लू से ही बतौर प्रोवेशन अपनी सेवाएं आरंभ की थी। इसके बाद ये एसडीएम नालागढ़, एसडीएम सोलन ,शिमला में विशेष सचिव राजस्व तथा हिमऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मण्डी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त, लोक सेवा आयोग के सचिव रहे। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के मौजूदा स्थिति में स्वाभाविक है कि कोविड प्रबंधन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से बंदिशें भी कम हो गई हैं।  ऐसे में आर्थिक व सामान्य गतिविधियों को जारी रखने के साथ इन्हें गति प्रदान करनी भी प्राथमिकता रहेगी। 

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए मीडिया से यह अपेक्षा रहेगी।इसके अलावा कोरोना की जांच के लिए भी लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये वैरियन्ट की कोई संभावना बनती है तो सरकार के दिशा-निर्देशों की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला के विकास के लिए आम जनमानस का सहयोग अनिवार्य है। वह लोगों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करते हैं। आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव उपलब्ध रहेंगे।

No comments